30 जून तक पूरा करायें बड़ेवन चौराहे से लेकर कम्पनी बाग तक की सड़क का चौड़ीकरण कार्य
बस्ती। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बडेवन से कम्पनी बाग चौराहे तक सड़क चौडीकरण के सम्बन्ध में अपर जिला अधिकारी कमलेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि आगामी 30 जून तक सड़क चौडीकरण का समस्त कार्य पूर्ण कराए।
उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, सीओ विनय सिंह चौहान को निर्देशित किया कि अतिक्रमण को तत्काल हटवाए। उन्होने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित दिया कि कार्य पूर्ण हो जाने के बाद खुदाई वाले स्थान को तत्काल समतल कराए। बैठक में डीएफओ, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, सीओ विनय सिंह चौहान उपस्थित रहे। आपको बता दें बड़ेवन चौराहे से लेकर कम्पनी बाग तक की सड़क का चौड़ीकरण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। कार्यस्थल पर कोई बोर्ड भी नही लगा है जिससे कार्य की लागत और इसके पूरा होने की अवधि की जानकारी मिल सके।
Post a Comment
0 Comments