पति से हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
यूपी डेस्कः महराजगंज जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर कला निवासी शेषमणि राजभर की पत्नी वंदना (28) ने पांच वर्षीय मासूम बेटे के साथ गले में साड़ी का फंदा डालकर कमरे में लगे पंखे से लटक कर जान दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह किसी बात को लेकर वंदना व शेषमणि के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद शांत होने पर शेषमणि घर के पीछे खेत में काम करने चला गया।
इसी दौरान वंदना ने खौफनाक कदम उठा लिया। शेषमणि खेत से काम करके घर लौटा तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो मां-बेटे का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल राहुल शुक्ला एवं बागापार चौकी प्रभारी दुर्गेश वैश्य पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। मां-बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Post a Comment
0 Comments