गोरखपुर में प्रापर्टी के लिये भाई को छत से धकेला, मौत
गोरखपुर, उ.प्र.। खोराबार इलाके के ढोलबजबा में एक युवक ने अपने सगे भाई को छत से धक्का दे दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि भाई उसके हिस्से की जमीन हड़पना चाहता था। जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। जबकि, आरोपी पक्ष का कहना है कि हत्या उसकी पत्नी ने की है। आसपास के लोगों का कहना है कि मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी। न ही इलाज के लिए अस्पताल ले गए, बल्कि फरार हो गए। पत्नी ने भैरोपुर स्थित मायके में मौत की सूचना दी, तब वहां के लोगो ने पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। खोराबार इलाके के ढोलबजबा निवासी ईश्वर चंद्र (45) शुक्रवार की रात 8 बजे शराब के नशे में घर आया। खाना खाकर छत पर सोने गया। तभी उसका भाई नंदपाल आया। आरोप है कि वह उसे मारा पीटा और छत से धक्का देकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। पत्नी आशा का आरोप है कि नंदपाल ने जमीन के विवाद में उसकी हत्या की है। बताया जा रहा है मृतक अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था।
उसकी केवल दो बेटियां थी और उनकी शादी के लिए मृतक ने आरोपियो से 2 लाख उधर लिया था। आरोपियों के मन में था कि बेटा है नहीं। ऐसे में पैसे के बदले में मृतक के हिस्से की जमीन उन्हें मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मृतक चाहता था कि वह अपनी जमीन बेचकर उनका कर्ज चुका देगा। इसी से नाराज होकर उसकी हत्या की गई। सीओ कैंट आंशिका वर्मा का कहना है, तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments