Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रत्याशियों की जीत पर रालोद ने साझा किया खुशियां- RLD shared happiness on the victory of the candidates

 प्रत्याशियों की जीत पर रालोद ने साझा किया खुशियां




बस्ती, 04 जून।  राष्ट्रीय लोकदल के दो प्रत्याशी बागपत से डा. राज कुमार सांगवान और बिजनौर से चन्दन चौहान की जीत पर रालोद कार्यकर्ताओं, नेताओं में प्रसन्नता है। चुनाव परिणाम आने के बाद रालोद के नेता न्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियों को साझा किया। पार्टी के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि एनडीए में शामिल होेने के बाद पार्टी को केवल दो सीटें मिली थी और दोनों सीटों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय सहित पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम से जीत मिली। ऐसे समय में जब भाजपा के अनेक प्रत्याशी चुनाव हार गये यदि रालोद को और सीटे मिली होती तो उस पर सफलता मिलती है। रालोद के दोनों प्रत्याशियों बागपत से डा. राज कुमार सांगवान और बिजनौर से चन्दन चौहान की जीत पर  प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, श्रीराम मौर्य, चन्द्रिका प्रसाद, अशरफ अली, महेन्द्र चौहान, राम कृपाल चौहान, दिनेश कुमार, मुन्नीलाल के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 


मीडिया दस्तक न्यूज की निष्पक्षता और बेबाकी पसंद है या फिर स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहते हैं तो आप हमें आर्थिक मदद कर सकते हैं।





Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad