अयोध्यावासियों को गालियां देने वालों को गाजियाबाद पुलिस ने दबोचा
यूपी डेस्कः अयोध्या में भाजपा की करारी हार के बाद कुछ नासमझ लोग अयोध्या वासियों को गालियां दे रहे हैं। उन्हे समाजवादी पार्टी को वोट देने के लिये सोशल मीडिया पर तरह तरह से अपमानित किया जा रहा है। इसी तरह के आरोप में दो युवकों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी के रूप में हुई है। दोनों हिन्दू रक्षा दल से जुड़े हुए हैं। दक्ष चौधरी ने ही कुछ दिनों पहले दिल्ली में कैंपेन के दौरान कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ भी मारा था।
दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कार में बैठे दो शख्स अयोध्या में भाजपा की हार के लिए वहां के लाखों लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कह रहे हैं कि जिस पार्टी ने भगवान श्रीराम की घर वापसी कराई, लोगों ने उसी को हरवा दिया और जिस पार्टी ने कारसेवकों पर गोली चलवाई, उसको जितवा दिया। वीडियो के दौरान इन दोनों युवकों ने अयोध्या के लोगों को खूब गालियां भी दीं।
गाजियाबाद पुलिस ने इस वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने कहा- सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही एक वीडियो मिली है, जिसमें मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नीयत से अभद्र टिप्पणी की गई है। इसका तत्काल संज्ञान लेकर थाना टीला मोड़ पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी हैं। इनके खिलाफ आईपीसी सेक्शन-295ए और 504 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्माद फैलाने का इनका इतिहास रहा है। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित गरिमा गार्डन में मदीना मस्जिद है। 26 फरवरी 2024 की रात यहां शब-ए-रात पर इबादत की वजह से तमाम मुस्लिम लोग इकट्ठा थे। आरोप है कि रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर हिन्दू रक्षा दल के पदाधिकारी अन्नू चौधरी और दक्ष चौधरी दो अन्य लड़कों के साथ जूते पहनकर मस्जिद में घुस आए। नमाज पढ़ रहे लोगों को गाली देने लगे। वे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना टीला मोड़ पुलिस ने इस मामले में अन्नू चौधरी और दक्ष चौधरी को प्च्ब् सेक्शन- 153।, 295, 295।, 323, 504, 506 में गिरफ्तार भी किया था।
Post a Comment
0 Comments