Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राजधानी लखनऊ में बम बनाते समय हुआ विस्फोट, दो युवक घायल- An explosion occurred while making a bomb in the capital Lucknow, two youths injured

राजधानी लखनऊ में बम बनाते समय हुआ विस्फोट, दो युवक घायल




खनऊ, उ.प्र.। राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में दो युवक सुतली बम बना रहे थे, इसी बीच अचानक विस्फोट हो गया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल का साथी दूसरा युवक धमके के बाद वहां से भाग निकला। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही फरार युवक की तलाश की जा रही है।


घटना लखनऊ के इन्दिरानगर इलाके की है। यहां बृहस्पतिवार दोपहर एक पार्क में बैठ कर दो युवक सुतली बम बना रहे थे। अचानक विस्फोट हो गया। धमाके में एक युवक का पैर फट गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से उसका साथी भाग निकला। इंदिरानगर के तकरोही इलाके में पूड़ी विक्रेता दिव्यांश रहते है। बृहस्पतिवार दोपहर वो अपने एक साथी संग बाइक से सेक्टर 9 स्थित वैशाली पार्क पार्क पहुंचा। बताया जाता है कि दोनों दोस्त पार्क में कुर्सी पर बैठकर सुतली बम बनाने लगे। 


इसी दौरान सुतली बम में विस्फोट हो गया। विस्फोट में दिव्यांश के बायें पैर का तलवा फट गया। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत के चलते घरों से निकल आये। लोग जब पार्क के अंदर पहुंचे तो दिव्यांश को लथपथ हालत में देखा। मौके से उसका साथी भाग निकला। उसका भागते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दिव्यांश को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उसके साथी के बारे में पता लगा रही है। एसीपी गाज़ीपुर विकास जायसवाल ने बताया कि दोनों युवक पार्क में पटाखे वाला लहसुन बम बन रहे थे तभी हादसा हो गया। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad