अयोध्या में अज्ञात अधजली लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस
अयोध्या, उ.प्र.। थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र अंतर्गत चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज के ग्राम पंचायत सिंधौरा स्थित सीता चौरा जंगल के बुधवार को अधजला हुआ शव मिला है। शव की शिनाख्त नही हो पाई। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सीता चौराहा के पास जंगल में क्षेत्र के लोगों का श्मशान भी स्थित है। इस श्मशान से थोड़ी दूर जंगल के बीच ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का आधा जाला शव देखा और क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज प्रवीण मिश्रा हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने समूचे घटनाक्रम से प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह को अवगत कराया।
पुलिस ने आशंका जाहिर किया है कि जंगली जानवर चिता से व्यक्ति के शव को खींच ले गए होंगे। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव की छानबीन की जा रही है फिलहाल प्रथम दृष्टया यही प्रतीत हो रहा है कि शमशान में परंपरा के अनुसार चिता में आग लगाकर लोग तुरंत चले गए और चिता में आग पूरी तरह प्रज्ज्वलित नहीं हो पाई। जंगली जानवर चिता से व्यक्ति के शव को खींच ले गए होंगे और नोच डाले हैं। मीडिया दस्तक न्यूज की निष्पक्षता और बेबाकी पसंद है या फिर स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहते हैं तो आप हमें आर्थिक मदद कर सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments