खेत में बेहोशी की हालत में मिली लड़की, दुष्कर्म की आशंका
यूपी डेस्कः सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद महिलाओं संग दुष्कर्म के मामले कम नही हो रहे हैं। ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ का है। यहां बरला थाना इलाके में एक खेत में एक किशोरी बेहोशी की हालत में मिली है। पता चजा है देर रात कुछ युवक उसे घर से जबरदस्ती उठाकर ले गये थे। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। किशोरी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है दो युवकों से किशोरी संग दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर भाग गये। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी बरला ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment
0 Comments