Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बंद घर के किचन में दंपती का शव मिला- Couple's dead body found in the kitchen of a closed house

बंद घर के किचन में दंपती का शव मिला



यूपी डेस्कः कानपुर में बुधवार को बंद घर के किचन में दंपती का शव मिला है। पूरा दिन जब दंपती घर के बाहर नहीं दिखे, तो पड़ोसियों ने उनका दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब ना आने पर पुलिस को सूचना दी गई। छत का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पुलिस ने देखा कि दंपती का शव किचन में पड़ा हुआ था। श्रीनगर निवासी छैल बिहारी धानुक (75) और उनकी पत्नी सुषमा धानुक (70) रहती थी। उनकी कोई भी संतान नहीं थी। 15 साल पूर्व छैल बिहारी मुरादाबाद स्थित रेलवे में बॉयलर मिस्त्री के पद से रिटायर हुए थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों लोग बीपी और शुगर के मरीज थे, पुलिस ने दंपती के मोबाइल से उनके रिश्तेदारों को सूचना दी और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad