Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संतकबीरनगर में रेप के आरोपी ने लगाई फांसी- Rape accused hanged in Sant Kabir Nagar

संतकबीरनगर में रेप के आरोपी ने लगाई फांसी




संतकबीर नगर, 01 जून। कोल्ड ड्रिंक खरीदने गई 6 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना अंतर्गत दानोकुइया गांव का है। यहां चौराहे से 200 मीटर दूर लकड़ी की दुकान पर आरोपी की लाश फंदे से लटकती हुई मिली है। स्थानीय लोगों ने दो दिन पूर्व नाबालिक लड़की संग दुष्कर्म करने वाले सउद अंसारी के रूप में उसकी पहचान की। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने दुधारा पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची दुधारा पुलिस ने पंचनामा कराकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। आपको बताते चलें 2 दिन पूर्व कोल्ड ड्रिंक लेने गई 6 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर सऊद अंसारी नामक युवक फरार चल रहा था जिसकी सूचना पूरे जनपद में आग की तरह फैल गई थी। नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर  सत्यजीत गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ने हेतु चार टीम गठित की थी। 


पीड़िता के पिता की तहरीर पर दुधारा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही थी। स्थानीय लोगों की माने तो दुष्कर्म का आरोपी सऊद अंसारी घटना के बाद काफी घबरा गया था और पुलिसिया कार्रवाई से बचने हेतु आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अभी कुछ ही दिन पूर्व दुष्कर्म के मामले में लगभग 3 साल बाद जेल से छूटकर किसी तरह अपने परिवार का जीवन कर रहा था। घटना के बाद सऊद अंसारी के पिता मंसूर अली ने भी तरह-तरह के बयान देकर सबको चौंका दिया। कभी कहते हमारा औलाद ऐसा नही है, तो कभी कहते हमारा औलाद ही नहीं है। घटना के बाद वहां की सारी दुकान बंद थी और पोस्टमार्टम होने के बाद सभी लोग लाश का इंतजार कर रहे थे। दुष्कर्म के आरोपी सउद अंसारी के भाई सदरे आलम व परिजनों में भी गम का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad