Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चहारदीवारी फांद कर बाल गृह से 3 किशोर फरार- 3 teenagers escape from children's home by climbing the boundary wall

चहारदीवारी फांद कर बाल गृह से 3 किशोर फरार




देवरिया, ब्यूरो, 01 जून। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बाल गृह से शनिवार की सुबह तीन किशोर चहारदीवारी फांद कर फरार हो गए। देर शाम तक किशोरों का पता नहीं लग सका। शहर के कोतवाली रोड स्थित राजकीय बाल गृह में रह रहे तीन किशोर शनिवार की सुबह बाल गृह की मालवीय रोड की तरफ लगने वाली उत्तरी चहारदीवारी को फांद कर एक साथ फरार हो गए। 


इसकी जानकारी बाल गृह के कर्मचारियों अधीक्षक को और अधीक्षक ने बाल संरक्षण अधिकारी को दी। बाल गृह के कर्मचारियों ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न जगहों पर उनकी तलाश की। लेकिन तीनों किशोरों का पता नहीं चल सका। फरार हुए किशोर में एक किशोर बनियान पहने ही बाल गृह परिसर से निकल गया। जबकि दो किशोर अन्य कपड़ों में फरार हुए हैं। एक किशोर राजकीय इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है, जबकि दो किशोर नगर पालिका कार्यालय के निकट स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 7 वीं और 8 वीं के छात्र हैं। तीनों की तलाश चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से और पुलिस के सहयोग से की जा रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा किशोरों को शीघ्र ढूंढ़ लिया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad