Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सपा जिलाध्यक्ष का दावाः जीत का प्रमाण पत्र लेकर लौटेंगे मतगणना स्थल से - SP District President's claim: Will return from the counting venue with the certificate of victory

सपा जिलाध्यक्ष का दावाः जीत का प्रमाण पत्र लेकर लौटेंगे मतगणना स्थल से




बस्ती, 03 जून। सोमवार को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों के साथ वार्ता में दावा किया कि 4 जून को बस्ती लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी विजेता होंगे और जीत का प्रमाण-पत्र लेकर मतगणना स्थल से लौटेंगे।


मतगणना से एक दिन पूर्व पत्रकारों के साथ वार्ता में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि मतदान के बाद बूथवार समीक्षा के बाद जो निष्कर्ष निकला है उसमें सपा प्रत्याशी की जीत तंय है और इस बार जनादेश राम प्रसाद चौधरी के पक्ष में होगा। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि मतगणना में जिन कार्यकर्ताओं की डियूटी लगायी गई है उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे आखिरी मत की गिनती तक पूरी निष्ठा से डटें रहे। 


यदि चुनाव में किसी प्रकार की धांधली का प्रयास हुआ तो समाजवादी चुप नहीं बैठेंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सपा विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र, त्रयम्बक पाठक, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, राम सिंह यादव, अरविन्द सोनकर, देवेन्द्र श्रीवास्तव, कक्कू शुक्ला के साथ ही सपा के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad