मतगणना के लिये प्रशासन ने किया मुकम्मल इंतजाम, बगैर पास नो एण्ट्री
बस्ती 03 जून। जिला प्रशासन ने मतगणना को सकुशल व शांतिपमर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने का मुकम्मल इंतेजाम किया है। मतगणना स्थल पर पर्याप्त फोर्स तैनात रहेगी। बगैा पास के किसी को अंदर जाने की अनुमति नही है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के.एस. प्रताप की अध्यक्षता में स्ट्रांग रूम नवीन मंडी परिसर में बैठक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अन्द्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी मौजूद रहें। उन्होने मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments