Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखीमपुर खीरी में नहाने गये दो किशारों की डूबने से मौत-- Two teenagers who went to take bath in Lakhimpur Kheri died due to drowning

लखीमपुर खीरी में नहाने गये दो किशारों की डूबने से मौत




यूपी डेस्कः लखीमपुर खीरी में उल्ल नदी के सेठ घाट पर नहा रहे दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिश्राना चौकी क्षेत्र के मोहल्ला निर्मलनगर निवासी संतोष का 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस और राजेश गौतम का 15 वर्षीय पुत्र शेखर रविवार की सुबह करीब 11 बजे मोहल्ले से उल्ल नदी के सेठ घाठ पर नहाने गए थे।

नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। काफी देर तक जब बच्चे दिखाई नहीं पड़े तो वहां से निकल रहे राहगीरों ने नदी के किनारे कपड़े पड़े देखे। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर नदी में उतार दिए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad