Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांप काटने पर 4 लाख मुआवजा दे रही योगी सरकार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट जरूरी

Top Post Ad

सांप काटने पर 4 लाख मुआवजा दे रही योगी सरकार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट जरूरी



यूपी डेस्कः
बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में सर्प दंश की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। खेती-किसानी करते समय और घर के आसपास झाड़-झंखाड़ से बाहर निकलकर अक्सर सर्प दिख जाते हैं। इस दौरान लोग सर्प दंश के शिकार हो रहे हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार सांप के काटने से मौत होने पर चार लाख रुपये मुआवजा भी दे रही है। इस घटना को राष्ट्रीय आपदा में भी शामिल किया गया है। 


सर्पदंश का शिकार होने के बाद अक्सर लोग झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ कर स्वजनों की जान गवां रहे हैं। इससे बचना चाहिये और मरीज को तुरन्त सरकारी अस्पताल ले जाना चाहिये। मौत होने की स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार परिजनों को 4 लाख मुआवजा दे रही है। लेकिन इसका लाभ लेने के लिये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट होनी जरूरी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सबसे पहले लेखपाल, कानूनगों, तहसीलदार को सौंपी जाएगी। ऐसे में यदि सांप के कांटने से किसी की मौत हो जाए तो परिजनों को चाहिए कि वे शव का पोस्‍टमॉर्टम जरूर कराएं।

Below Post Ad

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Bottom Ad