Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा में एस.आई.आर. के दबाव में बी.एल.ओ. ने जहर खाकर जान दे दिया



गोण्डा में एस.आई.आर. के दबाव में बी.एल.ओ. ने जहर खाकर जान दे दिया
यूपी डेस्कः गोड़ा जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा के सहायक अध्यापक और बीएलओ विपिन यादव ने जहर खाकर जान दे दिया। बताया जा रहा है कि अध्यापक ने एस.आई.आर. के दबाव में आत्मघाती कदम उठाया। जहर खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, और उन्हें आनन-फानन में नवाबगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया।



वहां से गोड़ा मेडिकल कॉलेज और बाद में लखनऊ केजीएमयू भेज दिया गया। इलाज के दौरान बीएलओ की मौत हो गई। गोंडा की जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरजन ने बताया कि सहायक अध्यापक विपिन यादव कुछ पारिवारिक कारणों से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। 


उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर दबाव बनाने के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। घटना की सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरजन, गोंडा सदर एसडीएम अशोक कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर विपिन यादव का हाल जाना। केजीएमयू में विपिन की मौत के बाद फोर्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। 


सहायक अध्यापक विपिन यादव का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर तरबगंज एसडीएम नवाबगंज बीडीलों द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसी परेशानी के कारण उन्होंने जहर खाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है। विपिन यादव की मौत से उपजी नाराजगी आन्दोलन का रूप ले सकती है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad