Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक भावना ने लाभार्थी को सौंपा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 2 लाख रूपये का चेक



ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक भावना ने लाभार्थी को सौंपा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 2 लाख रूपये का चेक 

Grameen Bank Branch Manager Bhavna handed over a check of Rs 2 lakh to the beneficiary of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
बस्ती, 27 नवम्बर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक रामपुर रेवटी की शाखा प्रबंधक भावना ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 2 लाख रूपये की धनराशि नामिनी रामपुर रेवटी निवासी भूपतिलाल को सौंपा। शाखा प्रबंधक भावना ने बताया कि भूपतिलाल की पत्नी राधिका देवी का बैंक में बचत खाता खुला था और प्रधानमंत्री जीवन बीमा भी था।  राधिका देवी के निधन के बाद उनके पति नामिनी भूपतिलाल को दो लाख का चेक दिया गया।  


शाखा प्रबंधक भावना ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वरदान साबित हो रही है। बैंक के द्वारा बीमा राशि प्राप्त होने पर नामिनी भूपतिलाल ने कहा कि यह राशि संकट में काम आयेगा। इस मौके पर सहायक प्रबंधक सृष्टि, मयंक अवस्थी, आदर्श पंचराम सीएसपी संचालक आनंद कुमार उर्फ बब्लू पाल, अभिषेक चौधरी आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH

Bottom Ad