बस्ती शहर में धड़ल्ले से आ रहा प्रतिबन्धित मांस, जानकारी के बावजूद कोतवाली पुलिस निष्क्रिय
Banned meat coming in a hurry in Basti city, Kotwali police inactive despite information
बस्ती, 27 नवम्बर। शहर में प्रतिबन्धित मांस के आमद की खबर है। अक्सर बंद गाड़ियों में प्रतिबन्धित मांस आता है और गांधीनगर से सटे मोहल्ले में उतारकर कुछ गिने चुने स्थानों से उसकी बिक्री की जाती है। यहां योगी सरकार के सख्ती का कोई असर नही है। नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि रामप्रसाद की गली व तुरकहिया मोहल्ले में अंदर प्रतिबन्धित मांस गाड़ी से उतारा जाता है।
सूत्रों की मानें तो काले शीशे के भीतर यह काला कारोबार जारी है। मजे की बात है कि गांधीनगर पुलिस चौकी और कोतवाली को इसकी भनक तक नहीं। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी ने बाकायदा फोन करके कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी और आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होने कुछ फोटोग्राफ भी वाट्सएप पर उपलब्ध कराया। लेकिन कोतवाल ने एक कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया। ऐसे गंभीर मामले हाशिये पर हैं जो सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में हैं।
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलिस कितनी गंभीर है। सूत्र यहां तक बताते हैं कि कई बार बंद गाड़ियों से खून टपकते देखा गया है। किसके संरक्षण में यह कारोबार चल रहा है, एक गंभीर सवाल है। इससे पहले की मामला गंभीर हो जाये कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही करनी चाहिये जिससे अवांछित गतिविधियों पर रोक लग सके। ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी ने पुलिस कप्तान से मिलकर उपरोक्त आशय का एक पत्र देकर अविलम्ब ठोस कदम उठाने को कहा है। पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीर मानते हुये कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।







































Post a Comment
0 Comments