ट्यूशन देने के बहाने नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने किया दुष्कर्म
यूपी डेस्कः प्रयागराज में एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी देकर उसकी जुबान बंद करा दी। काफी दिन बीत जाने के बाद छात्रा ने अपने घरवालों को बता दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो शिक्षक फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर गोपनीय तरीके से शिक्षक को तलाशती रही। सोमवार रात धूमनगंज पुलिस ने शिक्षक को पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि बैंक में नौकरी करने वाले एक व्यक्ति परिवार के साथ धूमनगंज इलाके में रहता है। उनकी बेटी झलवा के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। इसी कॉलेज में टीचर ने कुछ दिन पहले छात्रा के घरवालों से कहा कि लड़की कमजोर है। उसे ट्यूशन की जरूरत है। घरवालों ने उस शिक्षक को भी ट्यूशन पढ़ाने को रख दिया। इसके बाद उसने छात्रा के साथ अश्लीलता शुरू कर दी। छात्रा पर गंदी निगाह रखने वाला शिक्षक कुछ दिन बाद वह छात्रा को कहीं साथ ले गया और दुष्कर्म किया। उसने छात्रा को धमकाया कि किसी को कुछ बताया तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। साथ ही उसे मार दिया जाएगा। छात्रा कुछ दिन तो चुप रही फिर उसने घरवालों को बता दिया। अब शिक्षक को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी फतेहपुर जिले में ललौली इलाके का रहने वाला है। वह धूमनगंज मकान बनवा कर रह रहा था।












Post a Comment
0 Comments