Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं डीएम दिव्या मित्तल ने कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान सिंह को याद किया

राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं डीएम दिव्या मित्तल ने कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान सिंह को याद किया



देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 19 जुलाई।
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज शुक्रवार को कीर्ति चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पैतृक गांव बरडीहा दलपत में उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।

         

इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ने कहा कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का जीवन चरित्र युवाओं को राष्ट्र के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान करने के लिए प्रेरित करेगा। जबकि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कैप्टन अंशुमान सिंह की वीरता को नमन किया एवं शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रवि प्रताप सिंह को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत बरडीहा दलपत पीएचसी में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में पौधारोपण भी किया।


उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर स्थित सैन्य कैम्प में लगी आग से साथी जवानो को बचाने के दौरान कैप्टन अंशुमान सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे। अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को उनके अदम्य शौर्य एवं वीरता के लिए हाल हीं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कीर्ति चक्र (मरणोपरान्त) से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर कर्नल सुधाकर त्यागी, कर्नल एपी पांडेय, ओमप्रकाश सिंह सहित विभिन्न लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।    

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad