Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नारकीय जीवन जी रहे हैं रौतापार वार्ड के लोग, निराशाजनक जवाब दे रहे जिम्मेदार

नारकीय जीवन जी रहे हैं रौतापार वार्ड के लोग, निराशाजनक जवाब दे रहे जिम्मेदार



बस्ती, 17 जुलाई।
नगरपालिका क्षेत्र के रौतापार वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां के लोग जलजमाव से जूझ रहे हैं। नाली के क्षतिग्रस्त होने के कारण समस्या और जटिल है। कल्पना नर्सिंग होम के पहले बायें तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। एक घनी आबादी इसी सड़क से होकर शहर के मुख्य मार्ग से जुड़ती है। मोहल्ले के लोग समस्या को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंकुर वर्मा से मिले, उन्होने गोल मटोल जवाब देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। 



कभी बजट न होने तथा कभी जलनिकास अवरूद्ध होने का बहाना बनाकर मोहल्ले के लोगों को संतुष्ट करते रहे। सभासद ने भी निराशाजनक जवाब दिया। कहा मै लगा हुआ हूं, शासन को भेजा है लेकिन स्वीकृति नही मिली है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इसी रास्ते पर डिवहार बाबा का स्थान है जहां श्रद्धालु रोज पूजा अर्चना करते हैं। रास्ते के क्षतिग्रस्त होने और जलजमाव होने से मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। मोहल्ले के मुकेश श्रीवास्तव, कमलेश श्रभ्वास्तव ने कहा समस्या से निजात दिलाने की मांग करने पर जिम्मेदार लोग बजट का रोना रोते हैं। जबकि नगरपालिका क्षेत्र के तमाम वार्डों में नाली, खड़न्जा और इण्टरलाकिंग का काम हो रहा है या कराया जा चुका है। ऐसे में हम मोहल्ले के लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। मात्र 100 मीटर काम कराने से भी मोहल्लावासियों को समस्या से राहत मिल जायेगी। मोहल्लवासियों ने यह भी कहा है कि अन्यथा की स्थिति में हम मोहल्ले के लोग धरना प्रदर्शन को भी मजबूर होंगे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad