एसयूवी में मृत पाये गये डाक्टर
देवरिया, ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव)। महुआडीह थाना क्षेत्र क्षेत्र के अमारी चौराहा पर काली मंदिर के पास सोमवार सुबह संदिग्ध हालात में एक एसयूवी में तथाकथित डॉक्टर की लाश मिली। अंदर से बंद गाड़ी का लॉक तोड़कर शव को निकाला गया। गाड़ी नंबर की मदद से मृतक के परिजनों के बारे में पता लगाया गया, जिसके बाद उसकी शिनाख्त हुई।
उसकी नाक से खून बह रहा था और गाड़ी में शराब और सिगरेट के पैकेट पड़े थे। डॉक्टर की हत्या हुई है या यह सामान्य मौत है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस प्रवक्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रविवार की रात 10.30 से 11.00 बजे के बीच में कुछ लोगों ने क्रीम कलर का एक चारपहिया वाहन अमारी चौराहा पर काली मंदिर के पास सड़क किनारे रुकते हुए देखी। सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रात तक भी गाड़ी जब उसी हालत में वहां खड़ी रही, तो लोगों को शक हुआ।
कुछ लोगों ने गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो उसमें एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पिछली सीट पर पड़ा दिखा। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। वाहन के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे। पुलिस ने लॉक तोड़ा तो अंदर व्यक्ति मृत पड़ा था। वाहन के पंजीकरण नंबर से पुलिस ने परिजनों का पता लगाया और उन्हें सूचना दी। कुछ ही समय में परिजन मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त डा. जुनैद महसिम सिद्दीकी (40) के रूप में की। डॉ. जुनैद मूलतः रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के रहने वाले थे और पत्नी अफसाना खातून और एक बेटे व बेटी के साथ गोरखपुर में रहते थे। एसओ नवीन चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments