जरूरतमंदों मे किया गया राहत सामग्री का वितरण
भवानीगंज, सिद्धार्थ नगर (गौतम राजवंशी) डुमरियागंज तहसील के अंतर्गत ग्राम तेनुई में 455 लोगो को शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये राशन किट का वितरण किया गया। इसमें घरेलू सामान जैसे तेल, मसाला, आटा, चावल, नमक, आलू, लाई, पारले बिस्कुट, चना आदि रोजमर्रा के जरूरतों के सामान रखे गये थे। क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा शासन से मिली सहायता सामग्री बगैर किसी भेदभाव के जरूरतमंदों तक पहुचाई जा रही है। त्रिलोकपुर थाने से तैनात सिपाही मुन्ना पांडे, बब्बन यादव, आकाश पांडे, कौशल किशोर पांडे, किशोरे, कृपानाथ पांडे, सुशील गुप्ता, गोलू पांडे, अमित पांडे, मोहम्मद रफीक आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments