Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुचे डीएम, मचा हडकम्प

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुचे डीएम, मचा हडकम्प

जिला संवाददाता, महराजगंज (सुनील पाण्डेय) महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अचानक सीएचसी पहुंचे, जिससे सीएचसी में हड़कंप मच गया। परिसर में इधर उधर टहल रहे कर्मी भागकर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर जाने लगे। 


जिलाधिकारी ने सबको रोककर कड़ी फटकार लगाई और ड्यूटी को ईमानदारी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जैसी आकस्मिक सेवा में शिथिलता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शौचालय, एईएस वार्ड, अधीक्षक कक्ष, पैथोलॉजी सहित पूरे परिसर का किया निरीक्षण। उन्होंने कोल्डचेन कक्ष में तापमान नियंत्रण प्रणाली, स्टॉक रजिस्टर आदि को साफ सफाई पर्याप्त न होने पर लगाई फटकार। उन्होंने बेड पर मौजूद चद्दरों को बदलने का निर्देश दिया। 


शौचालय में हैंडवाश न होने पर फटकार लगाते हुए तत्काल हैंडवाश लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में साफदृसफाई सुनिश्चित कराने को लेकर कड़ा निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर साफदृसफाई अनिवार्यतः सुनिश्चित करें। ईटीसी वार्ड में सीलन मिलने पर भी जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कोल्डचेन कक्ष में तापमान नियंत्रण प्रणाली को देखा और निर्धारित तापमान की जांच की। साथ ही वैक्सीन वितरण की जानकारी ली और वैक्सीन स्टॉक रजिस्टर को भी देखा। 


जिलाधिकारी ने सामान्य प्रसूत वार्ड में भर्ती एक महिला से जबकि सिजेरियन वार्ड में भर्ती दो महिलाओं से बात की और उनसे स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। सभी महिलाओं ने सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य व चिकित्सा बेहद अहम सेवा है। इसमें काम करने वालों की जिम्मेदारी औरों से ज्यादा है। इसलिए सभी लोग अपनी ड्यूटी को निष्ठापूर्वक करें, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ अनिल जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad