कुशीनगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
यूपी डेस्कः कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव में आर्केस्ट्रा देखने गई 11 साल की मासूम के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मासूम को जबरदस्ती गन्ने के खेत में ले गए और वहां पर दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। बच्ची बेहोश हो गई तो वहां से सभी आरोपी फरार हो गए। नाबालिग की हालत गंभीर बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और रामकोला में बच्ची का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दूसरे टोले के रहने वाले तीन युवक मोटरसाइकिल से ऑर्केस्ट्रा देखने आए थे। उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची बेहोश हो गई तो आरोपी उसे छोड़ कर भाग निकले।
Post a Comment
0 Comments