Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सीए की परीक्षा पास करने वाले अभिषेक का हुआ स्वागत

सीए की परीक्षा पास करने वाले अभिषेक का हुआ स्वागत




बस्ती, 13 जुलाई। हरैया नगर पंचायत निवासी अभिषेक गुप्ता द्वारा सीए की परीक्षा पास करने के बाद उनके सहपाठियों और क्षेत्र के लोगों ने उन्हे बधाई दिया है। अभिषेक की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हरैया कस्बे में स्थित गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी में हुई है। गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में विद्यालय परिवार ने शनिवार को अभिषेक का मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण करके स्वागत किया। 


प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अभिषेक शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। इस सफलता में बाधाएं भी बहुत आईं लेकिन अभिषेक ने हार नहीं मानी और सफलता प्राप्त की है। लक्ष्य बड़ा हो तो बाधाएं भी बड़ी ही आती हैं। कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच और धैर्य के साथ काम करते रहने से बाधाएं दूर होती हैं और सफलता मिलती है। यदि किसी को असफलता भी मिलती है तो निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपनी गलतियों को समझें और उनसे सीख लेकर फिर से प्रयास करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर पंकज सिंह, सुधीर पाठक, राम नरेश शर्मा, दिनेश पाण्डेय, दिनेश मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, अलगू प्रसाद, राकेश यादव, सुधाकर पाण्डेय, अमरनाथ केसरवानी, प्रवेश शुक्ल, पवन मिश्र, शिवराम पटेल, अंजू श्रीवास्तव, पूनम सिंह, एकता गुप्ता, अंजली सिंह आदि उपस्थित रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad