मल्टीलेवल पार्किंग और सीवर से सुसज्जित होगा बस्ती शहर, मालवीय रोड का भी प्रस्ताव
बताया कि मुख्यमंत्री ने तीनों प्रस्तावां को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया है। पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि नगर पालिका के समुचित विकास के लिये उनके स्तर पर निरन्तर प्रयास जारी है। शहर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क, नाली, खण्डजा निर्माण के साथ ही सभासदों से विचार विमर्श कर विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। बताया कि शासन स्तर पर कई प्रस्ताव लम्बित हैं। उनके स्वीकृति के साथ ही और तेजी से विकास कार्य पूरे कराये जायेंगे। मालवीय रोड के निर्माण हेतु प्रयास जारी है और स्टेशन रोड का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दियार जायेगा। मुख्यमंत्री को तीन प्रस्ताव सौंपने के दौरान नगर पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी सत्येन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें भाजपा नेता अशोक कुमार गुप्ता के कार्यकाल से ही सीवर के लिये वादे किये जा रहे हैं। अब तक कई बार प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। 7 साल से भाजपा की ही सरकार है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भी भाजपा से ही थीं। वर्तमान अध्यक्ष भी शहर में विकास का रथ दौड़ाने के लिये सपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं। लेकिन विकास को गति नही मिली। पूर्व में शुरू कराया गया निर्माण कार्य बड़ेवन से लेकर कम्पनी बाग तक सड़क चौड़ीकरण कितनी कच्छप गति से चल रहा है पूरा शहर जानता है। भाजपा सांसद की करारी हार के बाद पार्टी के नेताओं ने मालवीय रोड का प्रस्ताव देना शुरू कर दिया। शहर की हालत ये है कि न कहीं वेण्डिंग जोन एक्टिव है और न टैक्सी स्टैण्ड। जहां चाहें पार्किंग करके आप लोगों के लिये मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। जहां तक मालवीय रोड की बात है सीएम ने स्वयं कहा था रेलवे स्टेशन से फौव्वारा तिराहे तक सड़क गड्ढामुक्त होगी, डीएम अन्द्रा वामसी ने इसके अनुमोदन की भी सूचना दी थी, लेकिन अमल में नही लाया गया। फिलहाल देर आये दुरूस्त आये, बेबस लाचार जनता सिर्फ इंतजार कर सकती है।
Post a Comment
0 Comments