Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रेनी सिपाहियों का हंगामा, रोते चिल्लाते ट्रेनिंग सेन्टर से बाहर आईं 600 महिला सिपाही, प्राइवेसी लीक करने का मामला



ट्रेनी सिपाहियों का हंगामा, रोते चिल्लाते ट्रेनिंग सेन्टर से बाहर आईं 600 महिला सिपाही, प्राइवेसी लीक करने का मामला
गोरखपुर, 23 जुलाई। बिछिया कालोनी स्थित पीएसी ट्रेनिंग कैंपस में बुधवार को लगभग 600 महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग के दौरान अचानक हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सेंटर की हालत बहुत खराब है और उनकी सुरक्षा भी खतरे में है। एक महिला सिपाही ने बताया कि बाथरूम में छिपे कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे उनका वीडियो बनाया गया। 




अधिकारियों को बताया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लखनऊ से आई एक और महिला ने कहा कि पूरे रात बिजली नहीं थी और जनरेटर की कोई व्यवस्था नहीं थी। सुबह बाथरूम में पानी नहीं आता और दिन भर में केवल आधा लीटर पानी दिया जाता है। खाने की गुणवत्ता भी बहुत खराब है। ट्रेनी महिलाओं ने बताया कि सेंटर की क्षमता 360 लोगों की है, लेकिन यहां 600 से ज्यादा महिला सिपाहियों को रखा गया है। इससे रहने, सोने और अन्य सुविधाओं में बहुत दिक्कत हो रही है। 


महिला आरक्षियों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक ये समस्याएं ठीक नहीं होतीं, वे ट्रेनिंग शुरू नहीं करेंगी। ट्रेनिंग के दौरान एक नया विवाद तब शुरू हुआ जब डीआईजी रोहन पी ने अविवाहित महिला सिपाहियों की प्रेग्नेंसी जांच का आदेश दिया था। इसके लिए मेडिकल टीम भी बुलाई गई थी। इस आदेश के विरोध के बाद आईजी ट्रेनिंग चंद्र प्रकाश ने हस्तक्षेप किया और इस आदेश को रद्द कर दिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को शांत करने की कोशिश की। महिला सिपाहियों की नाराजगी बनी हुई है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad