झांसी में महिला कान्स्टेबल संग गैंगरेप, एसआई और उसके दोस्त पर आरोप
यूपी डेस्कः झांसी आईजी रेंज आफिस में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात युवती ने झांसी के ही चिरगांव थाने में तैनात एसआई और उसके साथी के खिलाफ जमुनापार थाने में सामूहिक गैंगरेर्प, मारपीट और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा में दर्ज कराया है। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता सोमवार को थाने आई और बताया कि वह झांसी आईजी रेंज ऑफिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। 17-18 फरवरी 2023 की रात को उनके घर में शादी थी।
शादी का कार्यक्रम अनिल फार्म हाउस लक्ष्मी नगर में हुआ। शादी में झांसी के थाना चिरगांव में एसआई के पद पर तैनात रविकांत गोस्वामी भी आए थे। पीड़िता का आरोप है कि एसआई ने पीड़िता को गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद दरोगा ने उन्हें मुरादाबाद बुलाया। यहां होटल के कमरे में दरोगा और उसके मित्र दीक्षांत शर्मा ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। लगातार उत्पीड़न से तंग आकर सोमवार को पीड़िता ने दरोगा और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments