Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा साहब के चित्र पर पेशाब करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो

बाबा साहब के चित्र पर पेशाब करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो



बस्ती।
शनिवार को सरदार सेना के जिला उपाध्यक्ष शहजाद आलम के नेतृत्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि थाना पैकोलिया के बाउन्ड्रीवाल पर देश के संविधान निर्माता  भारत रत्न बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर का चित्र बना हुआ है। स्लोगन पर साफ-साफ लिखा है। 


शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा। लेकिन देश के रक्षक व प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग सिपाही की वर्दी मे संलग्न चित्र पर पेशाब करता हुआ दिखा। इस घटना से बहुजन समाज के लोग काफी आहत है। दोषी पुलिसकर्मी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही उसे सेवा मुक्त किया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि सरदार सेना विधानसभा अध्यक्ष हर्रैया अमरजीत चौधरी को 151 में इसलिए जेल भेज दिया गया क्योकि उन्होंने एक फेसबुक आई डी पर पोस्ट पढ़ा था कि हमारे जमीन पर पूर्व सांसद कब्जा करवाने का कार्य कर रहे है। इसी को लेकर के विधानसभा अध्यक्ष ने पोस्ट कर दिया। इस तरह का एक तरफा कार्यवाही सरदार सेना बर्दाश्त नहीं करेगा। 


इसी कड़ी में बस्ती जनपद के बाउण्ड्रीवाल पर से महापुरूषो की फोटो हटाया जाने ,महाराणा प्रताप तिराहे से जिलाधिकारी आवास के आगे तक सडके टूटी हुई है। उसे गड्डा मुक्त किये जाने, विकास भवन लोहिया काम्प्लेक्स के अन्दर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है एवं शौचालय न होने के कारण खुले मे लोग पेशाब करने का काम करते है यहां साफ सफाई की व्यवस्था कराने, कुआनों नदी पर लालगंज पुल के दोनां तरफ मजबूत जाली लगाये जाने, मूडघाट पुल के पास स्ट्रीट लाइट एवं जाली लगवाये जाने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, सुनील पटेल, शिवशंकर चौधरी ‘शाका’, राजकुमार पटेल, अजय यादव, अखिलेश प्रजापति, अशोक चौधरी, विवेक चौधरी, विजय पटेल, रामवृक्ष गौतम, अभिषेक मौर्य, सुनील राजभर, अनिल गौतम, आरिफ अंसारी आदि शामिल रहे। Action should be taken against the policeman who urinated on Baba Saheb's picture.

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad