Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नेपाल में भीषण हादसा, नदी में गिरी यूपी की बस, 14 की मौत

नेपाल में भीषण हादसा, नदी में गिरी यूपी की बस, 14 की मौत Horrific accident in Nepal, UP bus falls into river, 14 killed


नेशनल डेस्कः
पोखरा से काठमांडू जा रही एक बस मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। इस हादसे में 14 यात्रियों के मरने की खबर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। यह घटना शुक्रवार को नेपाल के तनाहुन जिले में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस नम्बर यूपी एफटी 7623 नदी में गिर गई और नदी किनारे पड़ी हुई है। 


मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है, और स्थानीय प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। मृतकों के परिवारों को सांत्वना और सहायता देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दुर्घटना की पूरी जानकारी आनी अभी बाकी है। नेपाल के अधिकारियों के मुताबिक बस गोरखपुर की धर्मशाला बाजार की शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम रजिस्टर है। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया यूपी 53 एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिरी है। तनहुन जिले के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेना और सशस्त्र बलों को अलर्ट कर दिया गया है। यात्रियों के बारे में पता किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad