Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

माध्यमिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा 25 सूत्रीय ज्ञापन

माध्यमिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा 25 सूत्रीय ज्ञापन




बस्ती, 07 अगस्त। आज माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला इकाई बस्ती के तत्वावधान में पच्चीस सूत्रीय मांग को लेकर विशाल धरने का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार शीघ्र ही माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 तथा 12 बहाल करें अन्यथा की स्थिति में विधानसभा का घेराव किया जायेगा। 


प्रदेशीय मंत्री ध्रुव नारायण ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण करें ताकि आये दिन होने वाले शिक्षकों के साथ अन्याय बंद हो। अटेवा के जिला संयोजक तौआब अली ने पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर मांग की।  अटेवा के मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी एवं जिला महामंत्री विजय नाथ तिवारी ने संयुक्त रुप से आह्वान किया कि सभी कार्यरत शिक्षक व कर्मचारी संगठन में सहयोग करें। मंडलीय महामंत्री (एकजुट) श्रवण गुप्ता तथा संगठन मंत्री सुरजीत ने कहा कि विभागीय समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु शिक्षा विभाग के कार्यालयों में अतिशीघ्र सिटीजन चार्टर लागू करें। 


धरने का संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट सदैव तत्पर है। सरकार से मांग किया कि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए, एनओसी रहित आनलाईन स्थांतरण की व्यवस्था दें। आज हुए सभी शिक्षकों के प्रति आभार करते हुए एकजुट के महामंत्री डा सत्यप्रकाश मौर्य ने कहा कि कार्यालय में लंबित एरियर का समय से भुगतान हो तथा मानव संपदा में जो त्रुटियां हैं उसका निस्तारण हो। धरने में कृष्ण विजय यादव, संजय पांडेय, मनोज कुमार, अवलोक, फूलचंद, जयराम, रमेश वर्मा, सुरेन्द्र मणि मिश्रा, अनिरुद्ध, नीरज वर्मा, संतोष प्रजापति,डा. के.के.वर्मा,अनीता प्रजापति, गरिमा वर्मा, कंचन, सत्यप्रकाश सिंह, राजेश आर्य, देवेंद्र तिवारी, संजय पासवान, आलोक कनौजिया सहित सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad