छतरपुर से बागेश्वरधाम जा रही टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत
Taxi going from Chhatarpur to Bageshwardham meets with accident, 5 killedनेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एनएच-39 हाईवे पर कड़ारी के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा एक ट्रक द्वारा टैक्सी को पीछे से टक्कर मारने से हुआ है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जो टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हुई वह उत्तर प्रदेश के नंबर पर रजिस्टर्ड थी। यह छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी, तभी पीछे से पंजाब नंबर के ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इसके साथ ट्रक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।












Post a Comment
0 Comments