देवरिया में नाबालिग ने दुष्कर्म का बनवाया वीडियो, जांच में जुटी पुलिस Minor made video of rape in Deoria, police engaged in investigation
जबकि उसके दो साथियों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाया। घटना तेरह अगस्त की है। इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने पांच दिन बाद दुष्कर्म एवं पास्को सहित आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चूंकि रामपुर कारखाना थाना के थाना प्रभारीं नन्दा प्रसाद सब इन्स्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी है इसलिए नियमानुसार पास्को एक्ट की विवेचना वे नहीं कर सकते हैं। इस वजह से इस केस की विवेचना इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और बघौचघाट के थाना प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय को सोमवार को सौंप दी गई है।
श्री रेड्डी ने आरोपी तथा पीड़िता के नाबालिग होने की वजह से नाम पता बताने से इन्कार कर दिया। प्रकरण के संबंध में थाना प्रभारी बघौचघाट इन्स्पेक्टर राजेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि रामपुर कारखाना थाना अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी को उसी मोहल्ले के रहने वाले एक किशोर ने बीते 13 अगस्त को अपने घर में बुला लिया। आरोप है कि वहां पहले से उसके तीन साथी मौजूद थे। एक किशोर ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जबकि अगल-बगल के लोगों का कहना है कि किशोरी का पिछले 3 सालों से किशोर के साथ अवैध संबंध था।
इस संबंध में विवेचना अधिकारी श्री पांडेय ने यह भी कहा कि वास्तव में आरोपी किशोर रोजी रोजगार के सिलसिले में हैदराबाद जाने वाला था, इसी बीच पीडित किशोरी ने किशोर से मिलने के लिए कहा। श्री पांडे के मुतबिक किशोरी युवक से मिलने उसके घर चली गई। इसकी जानकारी कुछ लोगों ने किशोरी की मा को दे दिया। जिस पर नाराज होकर मां ने किशोर को मारा पीटा भी है तथा घटना से नाराज होकर पुलिस थाने पर प्रार्थना पत्र दे दिया। विवेचना अधिकारी श्री पांडे के अनुसार सोमवार को ही उनको यह केस विवेचना के लिए मिला है। उनका कहना है कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।












Post a Comment
0 Comments