Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची बचाने को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षक

69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची बचाने को लखनऊ में धरना देंगे शिक्षक 

Teachers will protest in Lucknow to save the selection list of 69000 recruitment.


बस्ती, 21 अगस्त।
हरैया बीआरसी सभागार में बुधवार को शिक्षकों ने 69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची बचाने के संबंध में 22 अगस्त गुरुवार को लखनऊ धरने को लेकर रणनीति तय किया। गत 13 अगस्त को उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ ने आरक्षण में गड़बड़ी मामले को लेकर 69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची को रद्द कर आरक्षण की विसंगति दूर करते हुए नए सिरे से मेरिट सूची तैयार करने का आदेश दिया था। 


इसको लेकर चयनित शिक्षकों को डर है कि यदि चयन सूची रद्द होकर दोबारा बनी तो चयनितों का नुकसान हो जाएगा। जिसमें कुछ लोगों का जिला बदलेगा तो कुछ नौकरी से ही वंचित हो जाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए 69000 भर्ती के शिक्षक विवेक कान्त पाण्डेय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश से हम चयनित शिक्षकों के सामने भारी संकट है। नई सूची बनने पर जितने शिक्षक नए आएंगे उतने शिक्षकों का सूची से हटना तय है साथ ही बीएड योग्यता वाले अभ्यार्थियों की प्राथमिक में नई नियुक्ति बहुत ही टेढ़ी खीर है। वैभव मिश्र ने शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि चयन सूची बचाने और अपने मान सम्मान के लिए 22 अगस्त को एससीईआरटी लखनऊ सभी शिक्षक अवश्य पहुंचे। बैठक में मनीष पाण्डेय, आदित्य सिंह, गोपाल दूबे, आशीष सिंह, आदर्श श्रीवास्तव, शशांक दूबे, जितेंद्र नाथ वरुण, राजन सिंह, आकांक्षा सिंह, प्रियंका सिंह, अंजली श्रीवास्तव, शिल्पी गुप्ता, आरती गुप्ता, भागीरथी यादव, प्रियंका यादव, वीरेंद्र प्रसाद, मोहम्मद शमीम, सूर्यकांत दूबे, प्रेम कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad