आरक्षण को लेकर भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरी बसपा BSP took to the streets in support of Bharat Bandh regarding reservation
यहीं से शहर के अनेक क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के आवाहन पर दूकानों को बंद कराया। भारत बंद को समर्थन देने की कड़ी में बसपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा सरकार सदैव आरक्षण विरोधी रही है। एस.सी.एस.टी. के आरक्षण को खत्म करने के लिये सरकारी नौकरियों को कान्टै्रक्ट के माध्यम से कराया जा रहा है और सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेंचकर एस.सी.एस.टी. वर्गो को आरक्षण से वंचित कर दिया गया है।
बसपा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर 1 अगस्त 2024 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी बनाने का निर्णय लेने के साथ ही संविधान के अनुच्छेद 341, 342 में जो व्यवस्था है उसे संविधान के 9 वीं अनुसूची में शामिल किया जाय जिससे एस.सी.एस.टी. के आरक्षण का मामला कोर्ट के हस्तक्षेप से अलग हो जाय। बस्ती बंद को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री संजय धूसिया, राम सूरत चौधरी, बसपा मण्डल प्रभारी, कल्पनाथ बाबू, ओम प्रकाश गौतम, अतर सिंह गौतम, डा. आलोक वर्मा, अजय कुमार पाण्डेय, युगुल किशोर चौधरी, रामचेत निराला, के.सी. मौर्य के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।












Post a Comment
0 Comments