चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने मनसाराम -Mansaram becomes state president of Class IV State Employees Federation
मनसाराम ने बताया कि अति शीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार कर पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी। बताया कि उनका लक्ष्य चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों की लम्बे समय से चली आ रही मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूरा कराना है। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनसाराम का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पिताम्बर चौधरी, बलराम कन्नौजिया, सोमईराम आजाद, सुनील कमार, शिव कुमार, सुभाष चन्द्र, सन्तोष कुमार, मनोज आर्य, राम प्रकाश, राधेयाम, नियामतुल्लाह, सन्तोष शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
Post a Comment
0 Comments