दबंगों ने तोड़ दिया सरकारी निर्माण, ग्राम प्रधान ने की शिकायत
Bullies broke government construction, village head complained
पत्र में गयाजीतपुर के ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार चौधरी ने कहा है कि ग्राम पंचायत निधि से सार्वजनिक नाली एवं पाइप द्वारा जल निकासी हेतु कार्य कराया जा रहा है। नन्दलाल, राम संवारे पुत्रगण राम दुलारे, प्रदीप पुत्र राम संवारे, रमेश, हरिश्चन्द्र पुत्रगण दीपेश कुमार आदि के द्वारा निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया जा रहा था। 28 अगस्त को हल्का लेखपाल, नायब तहसीलदार और पुलिस बल की उपस्थिति में निर्माण कार्य कराया गया। निर्माण के बाद 30 अगस्त को राजेश कुमार पुत्र घुमावन आदि ने सरकारी निर्माण को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और ग्राम प्रधान के साथ ही पूरे परिवार को जान से मार देने और एस.सी., एस.टी. एक्ट में मुकदमा दर्ज करा देने की धमकियां दी जा रही है।
Post a Comment
0 Comments