Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

थाने की दीवाल तोड़कर अंदर घुस गई तस्करों की गाोवंश लदी ट्रक

थाने की दीवाल तोड़कर अंदर घुस गई तस्करों की गाोवंश लदी ट्रक 

Smugglers' truck laden with cattle entered inside by breaking the wall of the police station



देवरिया, 01 सितंबर।
देवरिया जिला पशु तस्करों के लिये सुरक्षित जिला हो गया है। इसका जीता जागता सबूत है कि पशु तस्करों ने पुलिस थाने की दीवार पर रविवार को ट्रक से सीधा टक्कर मार दिया। घटना करीब नौ बजे की है। तस्करों ने जिस ट्रक ने पुलिस थाने की दीवार को धाराशाई कर दिया है उसकी जद में आने से कई मोटरसाइकिले क्षतिग्रस्त हो गई और यह संजोग अच्छा था की कोई व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ। 


इस मामले में सबसे दुखद पहलू यह है कि किसी भी पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार का कोई वक्तव्य नहीं जारी किया है और ना ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाददाता का फोन उठाया है। जबकि बड़ी मुश्किल से पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी ने जानकारी मांगने पर उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते हुए कहा कि आप लोग भी परेशान कर देते हैं। अभी मैं थाने पर ट्रक से मवेशियों को उतरवा रहा हूं। बारिश हो रही है। 


शाम को टेलीफोन करिएगा। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की सुबह रामपुर कारखाना थाने की दीवाल पर गोवंश लेकर जा रहे एक ट्रक नौ इंच ईंट की पक्की दीवॉल को तोड़ते हुए थाना परिसर के अंदर घुस गया। इस घटना में थाने में खड़ी कुछ मोटरसाइकिलो को नुकसान पहुंचा है। लेकिन संयोगवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी मिली है कि घटना रविवार को सुबह करीब नौ बजे की है, जब देवरिया की तरफ से पशुओं से लदा यह ट्रक रामपुर कारखाना थाना होते हुए कंचनपुर चौराहे की तरफ से बौघौचघाट थाना से होकर बिहार राज्य में जाने हेतु तीव्र गति से जा रहा था। 


बताया जा रहा है कि रामपुर कारखाना थाना के ठीक सामने एक पुलिसकर्मी ने ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक का चालक अचानक घबरा गया और थाने की बाउंड्री वॉल को तोड़कर थाने के अंदर घुस गया। जोरदार आवाज होने से थाने में भगदड़ मच गई, लेकिन ट्रक थाने में मौजूद एक पेड़ से टकराकर रुक गया। इससे और अधिक नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने ट्रक की जांच पड़ताल की है और पाया है कि उसमें गोवंश लदे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सहित एक पशु तस्कर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद आधे घंटे तक थाने में खलबली मची रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ये गोवंश कहां से लाए गए थे और कहां ले जाए जा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad