थाने की दीवाल तोड़कर अंदर घुस गई तस्करों की गाोवंश लदी ट्रक
Smugglers' truck laden with cattle entered inside by breaking the wall of the police station
इस मामले में सबसे दुखद पहलू यह है कि किसी भी पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार का कोई वक्तव्य नहीं जारी किया है और ना ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाददाता का फोन उठाया है। जबकि बड़ी मुश्किल से पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी ने जानकारी मांगने पर उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते हुए कहा कि आप लोग भी परेशान कर देते हैं। अभी मैं थाने पर ट्रक से मवेशियों को उतरवा रहा हूं। बारिश हो रही है।
शाम को टेलीफोन करिएगा। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की सुबह रामपुर कारखाना थाने की दीवाल पर गोवंश लेकर जा रहे एक ट्रक नौ इंच ईंट की पक्की दीवॉल को तोड़ते हुए थाना परिसर के अंदर घुस गया। इस घटना में थाने में खड़ी कुछ मोटरसाइकिलो को नुकसान पहुंचा है। लेकिन संयोगवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी मिली है कि घटना रविवार को सुबह करीब नौ बजे की है, जब देवरिया की तरफ से पशुओं से लदा यह ट्रक रामपुर कारखाना थाना होते हुए कंचनपुर चौराहे की तरफ से बौघौचघाट थाना से होकर बिहार राज्य में जाने हेतु तीव्र गति से जा रहा था।
बताया जा रहा है कि रामपुर कारखाना थाना के ठीक सामने एक पुलिसकर्मी ने ट्रक को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक का चालक अचानक घबरा गया और थाने की बाउंड्री वॉल को तोड़कर थाने के अंदर घुस गया। जोरदार आवाज होने से थाने में भगदड़ मच गई, लेकिन ट्रक थाने में मौजूद एक पेड़ से टकराकर रुक गया। इससे और अधिक नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने ट्रक की जांच पड़ताल की है और पाया है कि उसमें गोवंश लदे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सहित एक पशु तस्कर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद आधे घंटे तक थाने में खलबली मची रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ये गोवंश कहां से लाए गए थे और कहां ले जाए जा रहे थे।
Post a Comment
0 Comments