ट्यूशन से लौट रही छात्रा संग बलात्कार, इलाके में तनाव का माहौल
Student returning from tuition raped, atmosphere of tension in the area
इसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य की तलाश जारी है। इस बीच, शुक्रवार सुबह आम जनता ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया। सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा की मांग की। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि इस मामले में शामिल किसी भी अपराधी को हम नहीं छोड़ेंगे। मैंने डीजी असम पुलिस को घटनास्थल पर जाने और ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।












Post a Comment
0 Comments