अयोध्या गैंगरेप मामले में सीएम योगी से सवाल, बीएचयू कांड में आरोपियों के घर क्यों चला बुलडोजर
लेकिन बिल्डिंग में पीएनबी बैंक चल रहा है। इस वजह से बिल्डिंग को तोड़ा नहीं गया। प्रशासन ने बैंक को एक हफ्ते में खाली करने का नोटिस दिया है। 65 साल का आरोपी मोईद खान अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है। वहीं, सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इस मामले में कहा है कि इस गंभीर घटना के बाद बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाना जरूरी है। पीड़िता और आरोपी का नार्को टेस्ट कराना चाहिए। भाजपा के उन नेताओं का भी नार्को टेस्ट हो, जो इस मामले को तूल दे रहे हैं। सपा नेता और पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा बीएचयू में घटना हुई थी।
भाजपा की आईटी सेल के लोगों ने छात्रा संग रेप किया था। आरोपियों की फोटो सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के साथ है। उनमे किसके घर पर बुलडोजर चला? उस समय भी तो योगी आदित्यनाथ ही सीएम थे। क्यों कार्रवाई नहीं हुई? इधर, योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद सुबह पीड़ित बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे। बाहर निकलकर वह फूट-फूटकर रोए। कहा- अखिलेश का पीडीए झूठा साबित हो रहा। लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई। वहीं, पुलिस ने 2 और सपा नेताओं समेत 3 पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य है। इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुकी है।
Post a Comment
0 Comments