कुआनो नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर
Young man who went to bathe in Kuano river drowned, divers engaged in search
बस्ती, 19 अगस्त। जिले में रविवार को कुआनो नदी के अमहट घाट पर स्नान करने गया किशोर गहरे पानी में डूब गया। स्नान करते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देखकर लोगों ने शोर मचाया उसके बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पहुंची और खोजबीन शुरू की। घटना रविवार दोपहर बाद तीन बजे की है। कोतवाली थानाक्षेत्र के तुरकहिया निवासी साहिल सोनकर (14) पुत्र विजय सोनकर अपने साथियों दीपू (13) पुत्र रंगीलाल और करन (15) श्यामलाल के साथ कुआनो नदी में स्नान करने गये थे। स्नान के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। अचानक हुए घटनाक्रम में साहिल नदी में डूब गया। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस व गोताखारों की टीम मौके पर पहुंची और साहिल की तलाश शुरू किया। लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चल पाया। नदी में डूबने की खबर पाकर साहिल के परिजन नदी के किनारे पहुंचे और उनका रो-रो कर हाल बेहाल रहा।
Post a Comment
0 Comments