कार की चपेट में आई सोसायटी में साइकिल चला रही मासूम, मौत
Innocent girl riding bicycle in society hit by car, dies
गुजरात डेस्कः मेहसाणा की स्पर्श विला सोसायटी से दिल दहला देने वाली घटना घटना सामने आई है. जहां सोसायटी में साइकिल चला रही 4 साल की बच्ची को एक कार कुचलते हुये आगे निकल गई। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमे साफ दिख रहा है कि बच्ची सोसायटी में साइकिल चला रही है। वह अचानक साइकिल से गिर जाती है। इसी बीच आई कार उसे रौंदते हुये निकल गई। बच्ची की पहचान दिशा पटेल के रूप में हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दिया है। बच्ची के परिजन गहरे सदमे मे हैं।
Post a Comment
0 Comments