देवरिया पुलिस का एक ओर कारनामा चर्चा में Another act of Deoria Police in discussion
इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित शासन प्रशासन के अनेक उच्च अधिकारियों को रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र भेजकर शनिवार को की गई है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई गई है। यही नहीं मात्र संदेह के आधार पर आरोपित व्यक्ति के नाबालिग छोटे भाई को पुलिस ने मंगलवार को पूरा दिन हिरासत में रखा और कहा जाता है कि जब घर वालों ने 5000 थाने पर प्रदान किया गया तब उस नाबालिग को थाने से रिहा किया गया। मिली जानकारी के देवरिया जिले के महुआडीह थाना अंतर्गत ग्राम बरनई के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के ऊपर संदेह है कि उसने गांव की किसी लड़की को भगाया है।
बताया जाता है कि इस संबंध में पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से मुस्लिम परिवार को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से सोमवार की रात को उसके घर में प्रवेश किया तथा जगह-जगह तलाशी ली। लेकिन युवती घर में नहीं मिली। अगले दिन मंगलवार को पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के नाबालिग छोटे भाई को पकड़ लिया तथा थाने ले जाकर बैठाये रखा। पीड़ित मुस्लिम परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 5000 लेकर नाबालिग को रिहा किया। इस संबंध में जब थाने के हलका के सिपाही अजीत यादव से बुधवार को बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है और ना ही किसी युवती को किसी ने भगाया है।
लेकिन इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन चौधरी के सरकारी मोबाइल नंबर पर बुधवार को आठ बार फोन कर उनसे बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। गुरुवार को जब यह शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों पास पहुंची कि महुआडीह की थाने की पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से काम किया है तथा इस संबंध में पत्रकारों का टेलीफोन नहीं उठा रहे हैं तब थाना प्रभारी ने अपने प्राइवेट नंबर से संवाददाता को टेलीफोन किया और कहा कि फरार युवती बालिग है और इस बात के पुख्ता प्रमाण है कि वह आरोपी के साथ ही फरार हुई है।
थाना प्रभारी नवीन चौधरी ने यह भी कहा कि मामले में पहले तो गायब युवती के भाई के द्वारा अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन अब पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। नामजद मुकदमा दर्ज कर पूरे घर भर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में शनिवार को सूत्रों ने बताया कि थाना प्रभारी पीड़ित मुस्लिम परिवार को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं तथा कह रहे हैं कि यदि लड़की नहीं आई और हिन्दू मुस्लिम दंगा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी मुस्लिम परिवार की होगी।












Post a Comment
0 Comments