परिषदीय विद्यालयों को बंद कराने का षड़यंत्र स्वीकार नहीं - बालकृष्ण ओझा The conspiracy to close council schools is not acceptable - Balkrishna Ojha
ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि जनपद में बड़ी संख्या में गैर मान्यता की विद्यालय खुले हैं जो अभिभावकों से बड़े पैमाने पर किताब ड्रेस और अन्य सुविधाओं के लिए अच्छी रकम भी लेते हैं जिससे अभिभावकों का शोषण हो रहा है। मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि विभाग द्वारा गलत मानक पर कई विद्यालयों को मान्यता दी गई है। मान्यता लेते समय डिग्री धारक शिक्षकों को दिखाया गया परंतु वर्तमान में इंटर पास और मानक पूरा न करने वाले लोगों से शिक्षण कार्य जा रहा है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों में परिषदीय विद्यालयों के ही पुस्तकों से पठन-पाठन कराया जाना है जबकि भारी भरकम कमीशन लेकर महंगी किताबों से पठन-पाठन करवाया जा रहा है।
यह अभिभावकों का शोषण है। कहा कि परिषदीय विद्यालयों को बंद करा देने की सोची समझी साजिश रची जा रही है और निजी स्कूलों को बढाया दिया जा रहा है। अभिभावकों को भी अपना नजरिया बदलना होगा। जब सुयोग्य शिक्षक उपलब्ध हैं तो निजी स्कूलों का मोह त्यागना होगा। जनपदीय कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि गैर मान्यता विद्यालय खुलने से परिषदीय विद्यालय में भी छात्रों की संख्या प्रभावित हो रही है। संघ द्वारा आने वाले समय में समस्त उप जिलाधिकारियों को विद्यालय बन्द कराने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। कार्यवाही न होने पर शिक्षक आन्दोलन के लिए भी बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सन्तोष पाण्डेय, प्रवीन श्रीवास्तव, वेद उपाध्याय, मुरलीधर, अखिलेश पाण्डेय,सुधीर तिवारी ,उमाकांत शुक्ला, मुस्तकीम ,धर्मेंद्र ,अनीश अहमद, मनोज उपाध्याय, संतोष मिश्रा ,सनद पटेल ,प्रभाकर पटेल ,राकेश सिंह, शिवनाथ चौधरी ,अनूप सिंह, प्रताप नारायण चौधरी ,गुरु चरण, मुक्तेश्वर यादव, घनश्याम, शिव प्रकाश सिंह, रजनीश यादव, सुशील गहलोत आदि शामिल है।












Post a Comment
0 Comments