Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सपा नेता हाजी रजा के करोड़ों के शॉपिंग मॉल पर चला बुलडोजर, पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी

सपा नेता हाजी रजा के करोड़ों के शॉपिंग मॉल पर चला बुलडोजर, पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी Bulldozer ran on shopping mall worth crores of SP leader Haji Raza, made indecent remarks on PM Modi



यूपी डेस्कः
फतेहपुर में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता के चमड़ा मंडी के पास नगर पालिका की जमीन पर बन रहे शॉपिंग मॉल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की। इस दौरान बाकरगंज से लखनऊ जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया था। मौके पर एएसपी विजय कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर, डीएसपी सुशील कुमार दुबे, तहसीदार, 10 थाने के 250 पुलिस कर्मी तैनात हैं। 


शॉपिंग मॉल फरीद अहमद, आयशा खातून और रजा मोहम्मद के नाम पर है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया 21 अप्रैल 2022 को एसडीएम ने निर्माणाधीन मॉल को अवैध घोषित किया था। यह मॉल नगर पालिका की जमीन पर बना है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश पर मॉल को जमींदोज किया जा रहा है। मॉल का तीन मंजिला निर्माण पूरा हो गया था। इसे पांच मंजिला बनना था। इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है। पुलिस के अनुसार, सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद पुत्र मोबिन के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। 


हाजी रजा ने 20 जून को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर कस्बे में सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। मंच पर सांसद नरेश उत्तम भी बैठे थे। रजा मोहम्मद ने मंच से कहा था- हम आपको सांसद की तरफ से आश्वस्त करते हैं कि जनपद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में मोदी की नहीं चलने वाली है, जिस समय देश की संसद के अंदर हमारे सांसद शेर की तरह दहाड़ मारेंगे, उस समय मोदी जी...इसके बाद अपत्तिजनक शब्द बोले गये थे। पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने पर युवा मोर्चा भाजपा मंडल संयोजक आलोक सिंह की तहरीर पर सुल्तानपुर घोष थाने में हाजी रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सपा नेता हाजी रजा को नगर पालिका चुनाव के दौरान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad