मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल में नर्स को बंधक बनाकर उसके साथ रेप
Nurse held hostage and raped in private hospital of Moradabadयूपी डेस्कः मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नर्स को बंधक बनाकर उसके साथ हैवानियत की गई। अस्पताल के संचालक डॉक्टर ने रात 12 बजे नर्स को बुलाया। वार्ड ब्वॉय और नर्स उसे जबरन घसीटकर लाए और कमरे में धकेल कर बाहर से कुंडी लगा दी। डॉक्टर ने कमरे में बंधक बनाकर 20 साल की नर्स के साथ रेप किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर, वार्ड ब्वॉय और नर्स को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीएम ठाकुरद्वारा मनी अरोड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं। उन्होने तत्काल अस्पताल को सील कर दिया। घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड पर स्थित एबीएम अस्पताल की है। इसका संचालक डॉ. शहनवाज है। उसकी पत्नी भी डाक्टर है। दोनों मिलकर इस अस्पताल को चलाते हैं। अस्पताल के ऊपर ही डॉ. शाहनवाज का आवास है। पीड़िता डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 10 महीने से एबीएम अस्पताल में नर्स का काम करती है। शनिवार शाम करीब 7 बजे वो ड्यूटी करने के लिए अस्पताल गई थी।
यहां हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शाहनवाज ने बंधक बनाकर रेप किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद डॉक्टर ने पीड़िता का मोबाइल फोन भी छीन लिया। ताकि वो पुलिस को घटना की सूचना न दे सके। रविवार सुबह घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने डॉ. शाहनवाज के खिलाफ रेप, व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद के खिलाफ साजिश में शामिल होने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा का कहना है कि मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।












Post a Comment
0 Comments