Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करंट की चपेट में आये मजदूर की मौत, मंदिर में चल रहा था काम

करंट की चपेट में आये मजदूर की मौत, मंदिर में चल रहा था काम Laborer dies due to electric shock, work was going on in the temple



देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 19 अगस्त।
देवरिया जिले में एक मंदिर में काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई। घटना रविवार की शाम की है। घटना के संबंध में सोमवार को रामपुर कारखाना थाने के प्रभारी नंदा प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपराइच गांव के रहने वाले 30 वर्षीय राज कपूर टाइल्स और मार्बल की घिसाई का काम मजदूरी पर करते थे। रविवार को वह नगर पंचायत रामपुर कारखाना अंतर्गत एक मुहल्ले में स्थित राम जानकी मंदिर में पत्थर की घिसाई का काम अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ कर रहे थे कि फर्श पर पानी गिरा होने के कारण करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए। लोगों ने उन्हें रामपुर कारखाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्त घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध मे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad