Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कांग्रेस नेता मंजू पाण्डेय ने बच्चों में बांटा शैक्षणिक सामग्री

कांग्रेस नेता मंजू पाण्डेय ने बच्चों में बांटा शैक्षणिक सामग्री Congress leader Manju Pandey distributed educational material among children




बस्ती, 09 अगस्त। महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू पाण्डेय ने शुक्रवार को अगस्त क्रान्ति के अवसर पर गौर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय हथिनास के छात्र छात्राओं में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया। उन्होने छात्रों को 9 अगस्त के महत्व की जानकारी देते हुये बताया कि 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं का आह्वान किया था।


इसीलिये इसे अंग्रेजों भारत छोड़ो या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं। 9 अगस्त 1942 को इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी, इसलिए इसे अगस्त क्रांति भी कहते हैं। कांग्रेस नेता मंजू पाण्डेय ने छात्रों से अगस्त क्रान्ति से जुड़े प्रश्न भी पूंछे और उन्हें जब कापी, पेन्सल आदि मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता अवधेश सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि वे खूब पढ़े और माता, पिता, देश के सपनों को साकार करें। गौर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय हथिनास के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार राय, विजय कुमार शुक्ल ने कहा कि ऐसे रचनात्मक पहल की जरूरत है जिससे छात्रों का मनोबल बढे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp