Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छात्रा संग गैंगरेप के आरोपी रिहा, घर पहुंचने पर हुआ स्वागत

छात्रा संग गैंगरेप के आरोपी रिहा, घर पहुंचने पर हुआ स्वागत 

Accused of gangrape with student released, welcomed on reaching home


यूपी डेस्कः वाराणसी के IIT- BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के 2 आरोपी कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को 7 महीने बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दे दिया। तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत कोर्ट ने स्वीकार नहीं की। इस पर 16 सितंबर को सुनवाई होगी। कुणाल की 24 अगस्त को जबकि आनंद की 29 अगस्त को रिहाई हुई। खबर आ रही है कि 29 अगस्त को आनंद नगवा कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचा तो उसका स्वागत किया गया। 


कुणाल और आनंद दोनों के घर अगल-बगल हैं। गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल से जुड़े थे। वे सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे। पुलिस ने इस मामले में 17 जनवरी को गैंगरेप की चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। तीनों आरोपी घटना के 60 दिन बाद 30 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किये गये थे। 31 दिसंबर 2023 से तीनों आरोपी जिला जेल में बंद थे। 


पुलिस चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन को आधार बनाया था। कोर्ट में पुलिस ने बताया कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं, इनका जनता के बीच रहना उचित नही है। आरोपी आनंद ने 11 नवंबर 2023 को जमानत याचिका दायर की थी। आनंद ने परिजनों की बीमारी समेत कई कारण बताए, तो कोर्ट ने 2 जुलाई को जमानत स्वीकार कर ली, लेकिन कई शर्तें लगा दीं, जमानदरों के वेरीफिकेशन मे देरी होने के कारण जमानत 29 अगस्त को हुई दूसरे आरोपी कुणाल ने भी 2 जुलाई 2024 को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की। 


4 जुलाई को कोर्ट ने उसकी भी जमानत स्वीकार कर ली, लेकिन जमानतदारों के वैरिफिकेशन के चलते उसकी भी रिहाई 24 अगस्त को हो सकी। एडीजीसी मनोज गुप्ता ने बताया कि गैंगरेप के तीनों आरोपियों की सुनवाई वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट (पाक्सो) में चल रही है। अभियोजन के वकील ने बताया कि केस में सबसे पहले दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को 22 अगस्त को तलब किया था, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में पीड़ित को कोर्ट में पेश किया गया था। पीड़िता ने कोर्ट को बताया कि तीनों आरोपियों ने दरिंदगी की, धमकाया और फिर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद से कई तरह से दबाव भी महसूस कर रही है। बाहर आते-जाते डर लगता है इसलिए अधिकांश समय होस्टल में रहती हूं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad